बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट का शिकार एक नाबालिग हो गया। इस जोरदार धमाके में नाबालिग के चेहरे और पैर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल घायल बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। यह घटना भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र की है।
मवेशी चराने गया था जंगल, हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम नाबालिग जंगल में मवेशियों को चराने गया था। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया। धमाका इतना तेज था कि उसके चेहरे और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं।
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल, पुलिस कर रही जांच
विस्फोट के बाद पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल नाबालिग को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में नाबालिग का इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और घटनास्थल की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Comments (0)