मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा में वोटों की गिनती जारी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई। डाक मतपत्रों के बाद ईवीएम मशीन में प्राप्त मतों की गणना की जाएगी। मतगणना शुरू होने और प्रथम चरण के मतदान बाद राजधानी भोपाल में राजनीतिक गतिविधिया बढ़ गई है। सत्ताधारी बीजेपी के बढ़ते रूझान की खबर से सीएम हाउस एक्टिव हो गया है। आगे की रणनीति बननी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पहुंचे हैं। सीएम हाउस में चुनाव परिणाम के संभावित कदम को लेकर विचार विमर्श और मंथन चल रहा है। बीजेपी को अनुमान के मुताबिक सीट मिलने से कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है।
मुझे विश्वास है की जनता का साथ बीजेपी को मिलेगा
इसी के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है की जनता का साथ बीजेपी को मिलेगा। बहुमत नहीं भारी बहुमत से हमलोग सरकार बना रहे है।' जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे दिख रही है। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, '...सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है। जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ रहेगा- सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि, मैंने कई कहानियां सुनीं कि लोग लड्डू बनाए जा रहे हैं, कांग्रेस शाबाशी के बैनर और पोस्टर लगवा रहे थे। मैंने पहले ही कहा था कि नतीजों का इंतजार करना चाहिए। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ रहेगा। इसके लिए मैं जनता का आभारी हूं। पूरे मध्य प्रदेश की जनता को मैं नमन करता हूं। मेरा सबसे आग्रह है कि अभी रुझान आए हैं, अंतिम नतीजों का इंतजार करें। मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी की सरकार बहुमत से ही नहीं, बल्कि पूर्ण बहुमत से बनेगी।Read More: MP के रुझानों पर सीएम शिवराज ने बीजेपी सरकार बनने का जताया भरोसा, लगाए भारत माता की जय के ना
Comments (0)