CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज वोटो की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है। 3 दिसंबर वह तारीख है जिसका इंतजार प्रत्याशियों को बेसब्री से था। आज ईवीएम में कैद जनता का मत सबके सामने होगा और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा और यह तय हो जाएगा कि किसके खाते में हर आई और किसके साथ जनता ने साथ सजाया है।
इन विधानसभा सीटों पर सबकी टिकी नजर?
छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसी विधानसभा सीटें है जिनके परिणाम जानने के लिए प्रत्याशी और जनता दोनों बेहद उत्सुक है। इस लिस्ट में राजनंदगांव, दुर्ग ग्रामीण भिलाई नगर, रायपुर दक्षिण रायपुर उत्तर , रायपुर पश्चिम, पाटन, कवर्धा, साजा, अंबिकापुर, आरंग, बिलासपुर, लोरमी, नवागढ़, कुरूद, रायगढ़, खरसिया जैसे सीटें शामिल है।Read More: CG NEWS : आज राजधानी में शुष्क दिवस घोषित, मतगणना स्थल के आसपास कुल 6 शारब दुकानें रहेंगी बंद....
Comments (0)