ओरछा में देर रात श्रीराम विवाह महोत्सव शुरू हो गया है, आज हल्दी और तेल की रस्म निभाई जाएगी। देश ही नहीं और विदेशों से हजारों श्रद्धालु आज ओरछा पहुंच जाएंगे। करीब 60 हजार लोगों के लिए कई तरह के पकवान बनना शुरू हो गए हैं। दूल्हा सरकार के मंडप और निकलने वाली बारात के लिए ओरछा के लोगों ने भी अपने घरों की तैयारी पूरी कर ली है। इस समय पूरी ओरछा नगरी भगवान के विवाह के रंग में रंगी दिखाई दे रही है।
मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक नगरी और दूसरी अयोध्या कहलाने वाले ओरछा में श्रीराम-जानकी के विवाह महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
Comments (0)