केंद्र सरकार मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में क्रूज चलाने की तैयारी कर रही है। जिसका पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विरोध किया है। उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे नर्मदा में क्रूज चलाने नहीं देंगी। अवैध खनन ने पहले ही नर्मदा को निगल लिया है। अब बची कुची कसर क्रूज चलाने में पूरी करना चाहते हैं।
नर्मदा जी साक्षात शिव है
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि आज मैंने एक समाचार पत्र में खबर पढ़ी है कि गंगा जी की तरह ही नर्मदा जी में भी पर्यटकों के लिए मनोरंजन के लिए क्रूज चलाने पर विचार हो रहा है। गंगा जी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है। किंतु नर्मदा मैया एकमात्र धारा है, जिनकी परिक्रमा होती है। क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव है जो कि धारा के रूप में रहते हैं।नर्मदा जी को निगल लिया
इसके आगे उमा भारती ने कहा कि, नर्मदा जी की सिंचाई गौपालन तथा परिक्रमा का सतोगुण पर्यटन संभव है। क्रूज चलाने की सोच को भी जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। क्योंकि नर्मदा जी की सतोगुणी तरीके से भी बहुत रोजगार देती आई है और देती रहेंगी। आधा तो अवैध खनन ने ही नर्मदा जी को निगल लिया अब और रही सही कसर क्या क्रूज से भी पूरी कर देंगे।सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेकेंगे
उमा भारती ने कहा, यह विचार हमारा हो ही नहीं सकता अगर यह को विचार कुछ अधिकारियों के दिमाग में आया है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेकेंगे। आपको याद होगा कि दिग्विजय सिंह जी की सरकार के समय पर खजुराहो में ही हमने कैसोनी शुरू ही नहीं होने दिए थे।Read More: कूनो में 8 चीतों की मौत के बाद PCCF पर गिरी गाज, पद से हटाया गया, असीम श्रीवास्तव को मिली जिम्मेदारी
Comments (0)