मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को आने वाले हैं। इस दिन पता चलेगा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का राज होगा या बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी। इसको लेकर एग्जिट पोल में तस्वीर सामने आई है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। लेकिन इस बीच सवाल ये है कि क्या इस बार बीजेपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का फायदा मिला है या नहीं।
ग्वालियर-चंबल में पिछड़ती नजर आई बीजेपी
मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर चंबल में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है। एक एग्जिट पोल के मुताबिक चंबल रीजन की 34 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 26 से 30 सीटें आ सकती हैं। वहीं बीजेपी के हाथ महज चार से आठ सीटें लग सकती हैं।रीजन- चंबल
सीट- 34
कांग्रेस- 47%
बीजेपी- 37%
अन्य- 16%
रीजन- चंबल
सीट- 34
कांग्रेस-26-30
बीजेपी-4-8
अन्य-0-2
किस पार्टी को कितनी सीटें?
मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार प्रदेश से कांग्रेस सत्ता के शिखर तक पहुंच सकती है। वहीं शिवराज सरकार की विदाई हो सकती है। एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एमपी की 230 सीटों की बात करें तो 113 में से 137 सीटें कांग्रेस के खाते में आ सकती हैं। जबकि 88 से 112 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं। वहीं दो से आठ सीटें अन्य को हासिल हो सकती हैं।Read More: बेहद अहम हैं ये 62 सीमांत विधानसभा सीटें, बदल सकती हैं BJP-Congress की किस्मत
Comments (0)