CG NEWS : छत्तीसगढ़ में लव जिहाद पर मुस्लिम समुदाय ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को मुस्लिम समाज ने अंतर्जातीय विवाह के लिए निकाह पढ़ने से इंकार करते हुए गरियाबंद जिले के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा गांव हुई जाव जिहाद की घटना की मुस्लिम समाज और इत्तेहाद कमेटी ने निंदा की है। इसके साथ ही इसको लेकर बाद फैसला लिया है और इसका ज्ञापन मंगवार को एससडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में लिखा है
हम सभी मुस्लिम समाज और इत्तेहाद कमेटी उस घटना से आहत है हम इस घटना की निंदा करते हैं और हमारा मुस्लिम समाज व इत्तेहाद कमेटी ऐसे कृत्य और ऐसे कृत्य करने वालों का सामाजिक तौर पे बहिष्कार करती है। गरियाबंद जिले में घर से भाग कर आये चाहे वह किसी भी जिले के निवासी हो या जिले के निवासी हो, चाहे वह दोनों प्रेमी प्रेमिका मुस्लिम समाज के ही क्यों ना या फिर प्रेमी मुस्लिम हो और प्रेमिका किसी और धर्म की। उनके प्रेम विवाह में मुस्लिम समाज गरियाबंद जिला इत्तेहाद कमेटी उनका किसी भी प्रकार से समर्थन करती है और जिले में ऐसे लोगों का कही भी कोई भी मौलाना निकाह नहीं पढ़ायेगा। हमारे समाज के किसी असमाजिक तत्व के द्वारा किसी भी प्रकार से किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति को अगर प्रताड़ित किया जाता है और कोई भी क्षति पहुंचाई जाती है तो गरियाबंद के सभी मुस्लिम समाज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहेगा और हरसंभव मदद करेगा।
Read More: रोजगार के लिए हैदराबाद गई बस्तर की महिला, हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने जांच की शुरू
Comments (0)