प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया है। कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। राजधानी रायपुर में सुबह से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश की तीव्रता और वितरण बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा हुई। सबसे अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सबसे कम 22.6 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में रहा।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बेमेतरा जिलों में मेघगर्जन, बिजली गिरने, तेज हवा (40-60 किमी/घंटे) और आंधी की संभावना को लेकर अगले 3 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा (30-40 किमी/घंटे) की संभावना है। इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Comments (0)