छत्तीसगढ़ के दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को माओवादी मोर्चे पर मानसून के इस सत्र की पहली बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर, कांकेर और बस्तर जिलों की संयुक्त फोर्स द्वारा चलाए जा रहे सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक छह माओवादी मारे जा चुके हैं।
मुठभेड़ स्थल से एके-47, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) समेत बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक सामग्री तथा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई हैं। यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के गहरे जंगलों में महाराष्ट्र सीमा के निकट हुई, जहां जवानों को कई पहाड़ी नालों को पार करते हुए पहुंचना पड़ा।
माओवादियों से मुठभेड़ जारी
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ लगातार जारी है। मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी अभी भी जारी है और मारे गए माओवादियों की संख्या में वृद्धि की संभावना बनी हुई है।
Comments (0)