कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों से नाराज होकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकालने वाले कार्यकर्ताओं की अब खैर नहीं। कांग्रेस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उनके लिए चेतावनी पत्र जारी किया है। पार्टी ने साफ किया है कि संगठन के भीतर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर कोई भी पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि हाल ही में कई जिलों से गुटबाजी और पार्टी लाइन से हटकर बयानबाज़ी की शिकायतें सामने आई थीं।
चेतावनी पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें। पार्टी हाईकमान ने कहा है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठकर संगठन के हित में काम करना ही सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस का यह कदम पार्टी के भीतर अनुशासन बनाए रखने और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की रणनीति का हिस्सा है।
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में कई जिलों से कांग्रेस नेताओं की आपसी खींचतान और पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतें सामने आई थीं। इन्हीं मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने यह सख्त रुख अपनाया है।
Comments (0)