जबलपुर में द्वितीय सावन सोमवार के मौके पर शहर की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा संस्कार कावड़ यात्रा निकाली गई। मां नर्मदा की पूजन के बाद नर्मदा तट गौरीघाट से हजारों की तादाद में श्रद्धालु इस कावड़ यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा पूरे शहर का भ्रमण कर 32 किलोमीटर की यात्रा कर खमरिया स्थित कैलाश शिव धाम पहुंचेगी। इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया गया। सुरक्षा के तगड़े इंतजाम के बीच यह यात्रा चल रही है।
दिग्विजय सिंह शामिल हुए
ऐसा माना जा रहा है कि 50 हजार से ज्यादा कावड़िए नर्मदा जल लेकर इस यात्रा में पैदल चल रहे हैं। यह यात्रा हर साल वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाती है। इस यात्रा को संस्कार कावड़ यात्रा के बैनर तले निकाला गया। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) भी शामिल हुए हैं। दिग्विजय सिंह यात्रा में नंगे पैर दिखाई दिए और उन्होंने कांवड़ भी उठाई। इसके अलावा कांग्रेस विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर सिंह भी शामिल हुए।
धर्म मेरे लिए राजनीतिक नहीं, मेरा निजी विषय
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा के चुनावी हिंदू वाले बयान पर कहा कि उनके बयानों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। धर्म मेरे लिए राजनीतिक नहीं, मेरा निजी विषय है। मैं राजनिति के लिए धार्मिक अयोजन नहीं करता। बता दें कि हर साल की तहर इस साल भी सोमवार को संस्कारधानी में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही हैं। कांवड़ यात्रा सुबह 7 बजे ग्वारीघाट से नर्मदा जल लेकर 35 किमी की पैदल यात्रा कर जबलपुर की 5 विधानसभा से होकर कैलाश धाम पहुंचेगी। जिसमें करीब एक लाख कांवड़ियों के शामिल होने का अनुमान है।
Comments (0)