विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जाति आधारित गणना के मुद्दे के सहारे वापसी के प्रयास में जुटी है। मध्यप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर जाति आधारित गणना का विरोध करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा के बाद कांग्रेस के टिकट घोषित होंगे।
जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व
इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा में सुरजेवाला ने कहा- जाति आधारित गणना समतामूलक समाज के सृजन का स्तंभ है, मगर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार इसका विरोध कर रही है। आगामी चुनाव में कांग्रेस ओबीसी वर्ग से कितने चेहरों को टिकट देगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की है। कोई भी पार्टी चुनाव हारना नहीं चाहती। हम योग्य उम्मीदवार को टिकट देंगे।Read More: अब तक की सबसे ज्यादा प्रस्ताव वाली कैबिनेट बैठक, पांढुर्णा और मैहर बनेंगे जिले
Comments (0)