प्रदेश में बिल्डरों के 52 ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग छापेमारी के दौरान देर रात बड़ा खुलासा हुआ। आयकर की टीम को भोपाल में मेंडोरा के जंगल में विनय असवानी के फॉर्म पर खड़ी कार एमपी 07 बीए 0050 से 52 किलो सोने के बिस्किट और 11 करोड़ रुपए के नोटों के बंडल मिले हैं। जब्त सोने की कीमत करीब 41 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिस कार में अकूत संपत्ति मिली, वह ग्वालियर के चेतन गौर के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार पर आरटीओ का मोनो भी है। विभाग ने रात 12 बजे कार्रवाई की और 11 घंटे बाद शुक्रवार को बैंक खुलते सुबह 11 बजे रुपए और सोना लॉकरों में रखवा दिए। शाम तक जब्त इस संपत्ति पर दावेदारी के लिए कोई भी सामने नहीं आया है। विभाग रातीबड़ से मेंडोरी तक लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है।
अफसरों को आशंका है कि जिन बिल्डरों के यहां छापेमारी चल रही है, उन्होंने ही अकूत काली कमाई को ठिकाने लगाने के लिए कार में रखी थी। लेकिन उनके पैंतरे काम नहीं आए, मुखबिरी सूचना पर आयकर ने 52 करोड़ जब्त की। इधर, तीन दिन की कार्रवाई के दौरान आयकर ने बिल्डरों के यहां से 10 करोड़ नकद, 24 लॉकर, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए हैं।
प्रदेश में बिल्डरों के 52 ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग छापेमारी के दौरान देर रात बड़ा खुलासा हुआ। आयकर की टीम को भोपाल में मेंडोरा के जंगल में विनय असवानी के फॉर्म पर खड़ी कार एमपी 07 बीए 0050 से 52 किलो सोने के बिस्किट और 11 करोड़ रुपए के नोटों के बंडल मिले हैं।
Comments (0)