सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत टीआई श्री राजाराम वास्कले को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जांबाज और साहसी पुलिस अधिकारी खो दिया है। स्व. श्री वास्कले का परिवार अब मेरा परिवार है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दिवंगत श्री वास्कले के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिनिधि के रूप में पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल दिवंगत श्री वास्कले के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी सर्किट हाउस में कहा कि टीआई श्री वास्कले ने रविवार को देवास जिले के नेमावर की जामनेर नदी में कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए बलिदान दे दिया। रविवार की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बड़वानी जिले के ग्राम कोयड़िया निवासी श्री वास्कले ने अपने सेवा काल में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की।
उन्होंने हमेशा अपने कामों से खाकी का मान बढ़ाया
वहीं डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कर्तव्य के पथ पर जनहित में अपने प्राण गवाने वाले राजाराम वासनी जी के चरणों में उनकी शहादत को नमन कर रहा हूं। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, उन्होंने हमेशा अपने कामों से खाकी का मान बढ़ाया हैं, साहस वीरता के साथ जनहित में उन्होंने अपने प्राण गंवाए हैं,उनके चरणों पुष्पांजलि और नमन करता हूं। गृह मंत्री ने आगे यह भी कहा कि, उनका परिवार में बच्चे छोटे हैं, उनका अपना परिवार, हमारा परिवार है। गृहमंत्री मिश्रा ने इस दौरान कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक करोड़ों रुपए की राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वयं ने बोला है कि, राजाराम बास्केल के परिवार की नौकरी और पढ़ाई की चिंता भी हमने की है। हम शहादत को नमन श्रद्धा पूर्वक करते हैं और विनम्र श्रद्धांजलि उनके चरणों में अर्पित करते हैं।
Read More: नेमावर में पदस्थ थाना प्रभारी राजाराम बास्केल की नदी में डूबने से हुई मौत पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धानजंलि
Comments (0)