मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के पहले जीत-हार और सरकार बनाने के दावे शुरू हो गए है। बता दें कि, एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए है। कुछ EXIT POLL में बीजेपी को बहुमत, तो वहीं कुछ में कांग्रेस की सरकार बनते दिखाई दे रही है। वहीं एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम से पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है।
मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर भरोसा है - कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एमपी विधानसभा चुनाव के मतगणना से पहले एक बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि, कल इसी टाइम लंबी चर्चा करेंगे। आज कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है। एग्जिट पोज को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, मुझे कोई पोल से मतलब नहीं है, मतदाताओं पर भरोसा है। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर भरोसा है। निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने को लेकर उन्होंने कहा कि, इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। भाजपा के पास इतनी सीट हैं तो क्यों नाटक कर रही है। इससे बात करो उससे बात करो।
कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी
वहीं कॉउंटिंग को लेकर तैयारियों में जुटी कांग्रेस। इसी क्रम में आज पीसीसी चीफ के निवास पर पार्टी के कई सीनियर नेताओं ने चर्चा की। कमलनाथ के निवास पहुंचे पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि, एमपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जयवर्धन सिंह ने कहा कि, कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी। कमलनाथ और कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिलेगा।
Comments (0)