Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री एमपी की राजधानी भोपाल में हनुमान कथा सुनाएंगे। जानकारी के अनुसार, यह कथा 15 सितम्बर से शुरू होंगी जिसकी भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। बता दें कि, यह कलश यात्रा कथा के एक दिन पहले यानी 14 सितम्बर यानी की गुरुवार को निकाली जाएगी। इस कथा का आयोजन प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कुमार सारंग द्वारा आयोजित की जा रही है। वहीं शास्त्री की जनता में लोकप्रियता देखते हुए देशभर से लाखों लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है, इसी हिसाब से कार्यक्रम की तैयारियां और पंडाल समेत पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा भोपाल के करोंद के पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में होगी।
Comments (0)