मध्यप्रदेश में बच्चों के साथ बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस बच्चों को गुड टच बैड टच (सेफ टच, अनसेफ टच) बताएगी। स्कूल में बच्चों के साथ बढ़ते अपराध के बाद पुलिस प्रशासन जागा है। प्रदेश के पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने पुलिस अधिकारियों को इसके निर्देश दिए है।
पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए
इसी कड़ी में एमपी के तमाम पुलिस पेट्रोल पंप पर गुड टच, बैड टच के पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर सेफ टच, अनसेफ टच के पोस्टर लगाए जाएंगे। विभागीय कार्यालयो, भावनों और थानों में भी पोस्टर लगाए जाएंगे। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज आदि में पोस्टर लगाने के निर्देश दिए है। बता दें कि राजधानी भोपाल में 3 साल की मासूम के साथ दरिंदगी का मामला हाल ही में सामने आया था। घटना के बाद जनता के बीच में काफी आक्रोश देखने को मिला था।
सरकार ने जांच के लिए गठित की SIT
इस मामले में पुलिस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर संज्ञान लिया। उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कहा- तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है। इस घटना की निंदा करता हूं। मैंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राजधानी में 3 साल की मासूम के साथ बलात्कार हुआ है। प्रदेश की सरकार और गृह मंत्रालय सोया हुआ है। बदतर स्थिति हो गई है।
Comments (0)