कोरिया जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे और स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर चरचा की ओर जा रहे थे। रात करीब 1 बजे, नेशनल हाईवे-43 पर खरवत चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों सड़क किनारे गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। ट्रक की टक्कर के बाद तीनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई। दुर्घटना के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हालत में कुछ दूरी पर मिली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
Comments (0)