लाड़ली बहना योजना' के अंतर्गत हर माह पात्र महिलाओं के खातों में ₹1250 की राशि ट्रांसफर की जाती है। अगस्त माह में मिलने वाली 27वीं किस्त को लेकर अब बहनों में उत्साह है, क्योंकि रक्षाबंधन से पहले इस बार उन्हें विशेष गिफ्ट मिलने वाला है।
रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों को मिलेगा खास तोहफा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश दौरे से लौटते ही बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त से पहले राज्य की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ₹1500 ट्रांसफर किए जाएंगे। इसमें ₹1250 नियमित मासिक सहायता और ₹250 रक्षाबंधन का विशेष उपहार होगा।
अब तक दी जा चुकी हैं 26 किस्तें
‘लाड़ली बहना योजना’ की शुरुआत मई 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। शुरुआत में हर माह ₹1000 दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर ₹1250 कर दिया गया। योजना के तहत अब तक 26 किस्तें जारी की जा चुकी हैं।
Comments (0)