मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 8 अगस्त तक चलेगा और कुल 10 बैठकें होंगी।
एक दिन पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक
इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को कुल 3377 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 191 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं और एक स्थगन प्रस्ताव भी मिला है। माना जा रहा है कि इस सत्र में मोहन सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है, जिसमें सरकार ने केवल जनहित से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सत्र शुरू होने से एक दिन पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है।
Comments (0)