मध्यप्रदेश में मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के 11 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार, 13 अगस्त से मानसून के फिर से सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं।
प्रदेश में वर्तमान में एक ट्रफ रेखा और दो चक्रवाती परिसंचरण प्रणालियों के चलते बारिश हो रही है। इसके अतिरिक्त, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिससे 15 अगस्त से प्रदेश में लगातार तेज बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे यहां भारी बारिश होगी
मंगलवार को अगले 24 घंटे में प्रदेश के 11 जिलों – जबलपुर, छतरपुर, सतना, मैहर, दमोह, कटनी, पन्ना, रीवा, बालाघाट, सिवनी और मंडला – में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
अगले दो दिन इन संभागों में बारिश
13 अगस्त को मानसून की सक्रियता से दक्षिणी जिलों में वर्षा संभावित है, जिसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों में भी दिखाई देगा। 14 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग में तेज बारिश की उम्मीद है।
Comments (0)