मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और युवाओं के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोजगारपरक उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रोजगारपरक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को प्रतिमाह 6000 रुपए और युवाओं को 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह सहायता रोजगार में सक्रिय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी बताया कि रक्षाबंधन से पहले बहनों को 250 रुपए की वृद्धि के साथ कुल 1500 रुपए दिए जाएंगे। इसके बाद भाई दूज से लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपए मिलना शुरू हो जाएगा।
2025: ₹1500 प्रतिमाह
हर वर्ष इसमें बढ़ोतरी की जाएगी
2028 तक यह राशि ₹3000 प्रतिमाह हो जाएगी
Comments (0)