ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में 29 जुलाई को मनाई जाने वाली नागपंचमी महापर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लालपुल के पास स्थित मंदिर प्रवेश मार्ग के प्रारंभ बिंदु पर कर्कराज पार्किंग और भील समाज की धर्मशाला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। देशभर से आने वाले भक्त यहीं से दर्शन की लाइन में शामिल होंगे।नागपंचमी के दिन भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए आम श्रद्धालुओं को लगभग चार किलोमीटर पैदल चलना होगा। दर्शनार्थियों को कर्कराज पार्किंग से होते हुए भील समाज की धर्मशाला, गौंड बस्ती, चारधाम मंदिर पार्किंग मार्ग से महाकाल मंदिर की ओर प्रवेश दिया जाएगा।
शासन व प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई की रात 12 बजे महाकाल मंदिर के शिखर पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खोले जाएंगे। इसके पश्चात महानिर्वाणी अखाड़ा द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद सामान्य दर्शन प्रारंभ होंगे, जो 29 जुलाई की रात 12 बजे तक बिना रुके चलते रहेंगे।
Comments (0)