कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। रायपुर पहुंचने के बाद उन्होंने सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की।जेल से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि चैतन्य बघेल ने स्पष्ट कहा है कि हालात चाहे जैसे भी हों, कांग्रेस पार्टी एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। हम पूरी मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे।
पायलट ने यह भी जानकारी दी कि कवासी लखमा की तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि उनकी सेहत का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके बावजूद, लखमा का हौसला मजबूत है और वे पूरी तरह कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हैं।
Comments (0)