शहडोल के न्यू गांधी चौक के पास महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग की स्थिति को देखते हुए भारी नुकसान की आशंका है।
मौके पर दमकल और पुलिस की मौजूदगी
नगर पालिका की सभी दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। बड़ी संख्या में लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हुए हैं। पुलिस प्रशासन का अमला भी मौके पर पहुंच चुका है और आग को काबू में करने के लिए प्रयासरत है। पूरी बिल्डिंग में आग फैल चुकी है और इसे बुझाने के लिए दमकल कर्मी लगातार काम कर रहे हैं।
Comments (0)