IIT Bombay Student Suicide: आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के दलित छात्र दर्शन सोलंकी सुसाइड मामले में राजनीति की एंट्री हो गई है। भाजपा नेता और केंद्रिय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) का दौरा किया। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि अठावले ने दर्शन सोलंकी के मौत की जांच की है। अठावले ने आरोप लगाया है कि दर्शन जातिगत भेदभाव का सामना कर रहा था। अठावले ने कहा कि मैंन मामले की गहन जांच की मांग की है। बीटेक के छात्र के साथ जातिगत भेदभाव का आरोप लागाया है। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को इस एंगल से भी जांच करने को कहा है। इसपर जरुरी कार्रवाई की जानी चाहिए।
मौत से पहले हुई थी पिता से बात
मामले पर अठावले ने कहा कि रविवार को सोंलकी ने अपने पिता को फोन किया था। उसने अपने परीक्षा के बारे में अपने पिता को बताया। उसने कहा कि एक पेपर को छोड़कर उसकी पहले सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं अच्छी रहीं। इसपर दर्शन के पिता ने चिंता नहीं करने को कहा था। दर्शन के पिता ने उससे मुंबई आने की बात कही। लेकिन इसी के आधे घंटे बाद दर्शन कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
छ महिने भी एक छात्र ने कर ली थी आत्महत्या
भाजपा नेता ने आगे कहा कि यह घटना काफी गंभीर है। 2014 में एक दलित छात्र ने भी इसी तरह से अपने जीवन को समाप्त कर लिया था। आईआईटी बॉम्बे में छ महिने पहले भी इसी तरह एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। आईआईटी मद्रास के दो छात्रों के आत्महत्या करने की घटना को बताया। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं बढ़ रही हैं, और इनकी ठीक से जांच होनी चाहिए।
सातवीं मंजिल से कूदकर दे दी जान
यह घटना सोमवार की है जब दर्शन सोलंकी ने कथित तौर पर आईआईटी हॉस्टल के सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी । दर्शन बीटेक (केमिकल) में प्रथम वर्ष का छात्र था। वह अहमदाबाद का रहने वाला था। बता दें कि आईआईटी बॉम्बे ने जातिगत भेदभाव के आरोपों को खारिज किया है। आईआईटी की तरफ से कहा गया कि मृतक के दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि उसके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा था। आईआईटी ने छात्रों से पुलिस और मामले की आंतरिक जांच खत्म होने तक इंतजार करने का आग्रह किया।
ये भी पढ़े- Karnataka – भाजपा अध्यक्ष ने फिर दिया विवादित बयान, कहा कि कर्नाटक चुनाव टीपू सुल्तान बनाम सावरकर के बारे में है
Comments (0)