Chahat Khanna: तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चन्द्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) को लीगल नोटिस (legal notice ) भेजा है। इसमें लिखा गया है उसके खिलाफ चाहत खन्ना (Chahat Khanna) द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उसने चाहत खन्ना को लालची और झूठ बोलने में एक्सपर्ट बताया। सुकेश ने इसी मामले को लेकर चाहत को 100 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। चाहत खन्ना (Chahat Khanna) ने हाल ही में एक इंरव्यू में कहा था कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें जेल में प्रपोज किया था। अब इस पर जेल में बंद सुकेश ने चुप्पी तोड़ी है।
गोल्ड डिगर नहीं हूं
सुकेश चंद्रशेखर के साथ कनेक्शन में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) का भी अब नाम जुड़ गया है। इस मामले को लेकर चाहत खन्ना भी बहुत समय से चर्चा में चल रही हैं। हाल ही में चाहत खन्ना ने बताया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद सुकेश ने इस पर अपनी बात रखी थी। सुकेश ने इससे पहले कहा था कि ‘मुझे डेट करने या उन औरतों के साथ रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है जो शादीशुदा हैं या जिनके बच्चे हैं। मैं चाहत जैसा गोल्ड डिगर नहीं हूं। चाहत से मेरा रिश्ता प्रोफेशनल है।
चाहत को मिला 7 दिन का समय
सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने कहा कि, जिस मामले में सुकेश को आरोपी बनाया गया है, अभी वो मामला अदालत के समक्ष विचाराधीन है। ऐसे में जब तक कोई आरोपी दोषी साबित नहीं हो जाता है तब तक कोई भी इसान उस आरोपी के खिलाफ कुछ नहीं बोल सकता है। चाहत खन्ना (Chahat Khanna) ये सब मीडिया का अटेंशन पाने के लिए कर रही है। चाहत खन्ना को नोटिस भेजकर 7 दिन का समय दिया गया है। सीत दिन के अंदर उन्हें मांफी मांगते हुए एक स्टेमेंट जारी करना होगा। अगर आसा नहीं होगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सुकेश से मिलने गई थी
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर पर 210 करोड़ की ठगी का आरोप है। पिछले दिनों चाहत खन्ना ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाकर कहा कहा था कि जब मैं तिहाड़ जेल में सुकेश से मिलने गई थी, तब उसने मुझे प्रपोज किया था। चाहत का यह भी कहना था कि जब उसने खुद को शादीशुदा और दो बच्चों की मां बताया तो उनके पति को बुरा-भला कहा था। चाहत ने कहा कि तब उन्हें यह नहीं पता था कि सुकेश तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता का भतीजा नहीं है। यह बात ED से पता चली थी।
ये भी पढ़े- Tripura Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
Comments (0)