Delhi : एक तरफ जहां महिला सशक्तिकरण की बात होती है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा बढ़ती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर श्रद्धा हत्या कांड (Shraddha murder case) जैसी घटना घटी है। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक युवती की हत्या कर उसके शव को ढाबे के फ्रीज में छिपाया गया था। मामले की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल से शव को बरामद कर लिया है।
युवती का हत्यारा उसका प्रेमी
पुलिस ने युवती की हत्या के आरोपित का नाम साहिल गहलोत के रूप में बताया है। पुलिस आरोपित के तलाश में जुट गई है। रिपोर्ट के अनुसार युवती का हत्यारा उसका प्रेमिका है। कुछ दिनों पहले ही आरोपित गहलोत की किसी और युवती से शादी तय हो गई थी, जो मृतका को रास नहीं आ रहा था। इसी लेकर मृतका अड़ंगा खड़ा कर रही थी। यह घटना दिल्ली के नजफगढ़ के मितराव गांव में घटी है।
अफताब ने भी फ्रीज में छिपाया था प्रेमिका का शव
दिल्ली में 18 मई को श्रद्धा हत्याकांड की घटना हुई थी, उसमें भी मृतका के शव को फ्रीज में छिपाया गया था। इस घटना में अफताब पुनावाला जोकि श्रद्धा का प्रेमी था, उसने पहले श्रद्धा का गला दबाकर हत्या की फिर उसके टूकड़े कीए, फिर फ्रीज में छिपा दिया था। अफताब ने फिर शवों के टूकड़ों को महरौली इलाके में फेंक दिया था। यह घटना दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुई थी।
Comments (0)