बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र में साल 2019 में हुई सियासी उठापटक को लेकर एक चौकाने वाला बयान दिया हैं। उन्होंने (Devendra Fadnavis) कहा कि, अजीत पवार के साथ सरकार NCP प्रमुख शरद पवार की सहमति से ही बनाई गई थी।
शराद पवार ने फडणवीस पर झूठ बोलने का इल्जाम लगाया हैं - Devendra Fadnavis
फडणवीस के इस बयान को NCP प्रमुख शरद पवार ने सिरे से नकार दिया है। शराद पवार ने बीजेपी नेता फडणवीस पर झूठ बोलने का इल्जाम लगाया हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि, हमारे पास उस समय NCP ओर से प्रस्ताव आया था। आगे उन्होंने कहा कि, उन्हें एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है और हमे मिलकर ऐसी सरकार बनानी चाहिए।
आप सबने देखा है कि, चीजें कैसे बदली
भारतीय जनता पार्टी के नेता और गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम ने आगे बोलते हुए कहा कि, NCP के प्रस्ताव को हमने मानते हुए आगे बढ़ते हुए बातचीत करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि, NCP प्रमुख शरद पवार के साथ चर्चा हुई और फिर चीजें बदल गईं। आप सबने देखा है कि, चीजें कैसे बदली।
अजित पवार ने मेरे साथ ईमानदारी से शपथ ली
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, पूरी निष्पक्षता के साथ मैं कहना चाहता हूं कि, अजित पवार ने मेरे साथ ईमानदारी से शपथ ली, मगर बाद में उनकी रणनीति बदल गई। इस पर शरद पवार ने पलटवार करते हुए कहा कि, मुझे लगा कि देवेंद्र एक संस्कारी और सज्जन व्यक्ति हैं। मुझे कभी नहीं लगा कि वह झूठ का सहारा लेंगे और इस प्रकार का बयान देंगे।
2019 में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के साथ सरकार बनाई
आपको बता दें कि, साल 2019 में शिवसेना में बगावत होने के बाद MVA गठबंधन की सरकार गिर गई थी। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने एकनाथ शिंदे वाले शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।
ये भी पढ़ें - Giriraj Singh : खूब गरजे मदनी पर गिरिराज सिंह, बोले – जिन्ना की सोच वालों को बंटवारे के समय ही पाकिस्तान भेज देना चाहिए था
Comments (0)