Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) के 14वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन सोमवार को होगा। यहां कई मेड-इन-इंडिया रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस शो में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) की अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक युद्धक प्रशिक्षण विमान अपना जलवा दिखाएगा। एयरो इंडिया शो में पहली बार एचएलएफटी-42 को उतारा जाएगा। एचएएल ने कहा कि यह अत्याधुनिक विमान मौजूदा दौर के युद्ध के माहौल के लिए बहुत उपयोगी और इलेक्ट्रॉनिक और इंफ्रारेड खोजी वायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इससे पहले राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एचएएल हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।
प्रमुख प्रदर्शक
प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, SAAB, सफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं।
मेक इन इंडिया
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस बार एयरो इंडिया-2023 का फोकस 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन के अनुरूप स्वदेशी उपकरणों/प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर होगा। इस बार 98 देशों, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों, 29 देशों के वायु सेना प्रमुखों और वैश्विक और भारतीय मूल उपकरण निर्माताओं के 73 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की भागीदारी देखने की संभावना है।
यात्रियों से अपील
एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि वह हेन्नूर-बगलूर रोड से निकलें और पश्चिमी तरफ से बीईएल सर्किल-येलहंका-राजनकुंटे रोड लें.। केआईएएल जाने वाले लोग एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए हेन्नूर जंक्शन से वैकल्पिक सड़कें ले सकते हैं। पुलिस उपायुक्त सचिन घोरपड़े ने कहा, "एयरो इंडिया 2023 के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी 13 फरवरी से 17 फरवरी तक जारी रहेगी। बेंगलुरु पुलिस के आयुक्त प्रताप रेड्डी ने लोगों से सलाह का पालन करने और भीड़भाड़ से बचने को कहा।
ये भी पढ़े- Earthquake In Sikkim: तुर्किये के बाद अब सिक्किम में आए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.3 रही तीव्रता
Comments (0)