पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वे सबसे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे। महाराष्ट्र के नांदेड में एक रैली को संबोधित करते हुए आज पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के रवैये के कारण ही यहां के किसान गरीब होते गए और उद्योगों से जुड़ी संभावनाएं खत्म होती चली गई। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा।
सभी लोगों को बधाई दी
पीएम ने कहा कि कल पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपना वोट डाला और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों को। मतदान खत्म होने के बाद हमारी पार्टी ने बूथ स्तर पर डेटा निकाला है इसमें जानकारी सामने आई है कि सभी सीटों पर एनडीए की वापसी हो रही है।
4जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ देगा- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। वायनाड में राहुल गांधी को संकट दिख रहा है वे जैसे अमेठी छोड़कर भागे हैं वैसे ही वायनाड भी छोड़ना पड़ेगा। पीएम ने आगे कहा कि 4जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ देगा। मैं मतदाताओं से कहता हूं कि आइए एनडीए को वोट दीजिए। कांग्रेस हमेशा से गरीब, दलित, वंचित मजदूर किसान के सामने दीवार बनकर खड़ी रही है। पीएम ने कहा कि हमनें आजादी के 6 दशक बाद गरीब महिलाओं को शौचालय देने का बीड़ा उठाया है।
श्री अन्न दुनिया के देश सुपरफूड बोलते हैं
पीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को प्रीमियम से 5 गुना ज्यादा क्लेम फसल बीमा के तहत दिलाया। नांदेड़ के किसानों को 1300 करोड़ से अधिक की राशि किसान सम्मान में मिली। हमारी सरकार ने मोटे अनाज को श्री अन्न की पहचान दी है। ये यहां बहुत पैदा होते हैं। इस श्री अन्न दुनिया के देश सुपरफूड बोलते हैं। हमारी सरकार ने गरीबों को सस्ते घर बनाकर दिए हैं। इतना ही नहीं इस क्षेत्र को शक्तिपीठ एक्सप्रेस और समृद्धि महामार्ग जैसी विश्वस्तरीय सड़कें भी बनाई है।
CAA लाने की वजह बताई
पीएम ने कहा कि ये हमारी सरकार है जो बंटवारे के पीड़ितों के लिए CAA लेकर आई है। CAA न होता तो हमारे सिख भाई-बहनों का क्या होता? लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है। ऐसा लगता है कि 1984 का बदला कांग्रेस सिखों से अब तक ले रही है।
Comments (0)