UP - देश में अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से ही अपनी-अपनी तैयारियों को धार देना शुरु कर दिया हैं। एक तरफ बीजेपी पीएम मोदी के सहारे चुनावी समर की हुंकार भर रही है तो दूसरी ओर विपक्ष मोदी सरकार को पटखनी देने के लिए एक नया गठबंधन बनाने में लगा हुआ है। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने (Keshav Maurya) कहा कि, 2024 में बीजेपी प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने जा रहे हैं।
कानपुर की घटना पर डिप्टी सीएम मौर्य दुख जताया
वहीं ब्राह्मणों को टारगेट करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि, बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है। वहीं अभी बीते दिन कानपुर की घटना पर मौर्य दुख जताते हुए कहा कि, इसका सबसे ज्यादा दुख उन्हें है। इस घटना में हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। केशव मौर्य ने आगे इच्छा जताते हुए कहा कि, राम जन्मभूमि की तरह ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि का भी भव्य मंदिर बने, लेकिन अभी यह मामला कोर्ट में है और हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
किराया बढ़ाने पर Keshav Maurya ने कही ये बात
वहीं प्रदेश की बसों का किराया बढ़ाने पर भी प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपना बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, किराया बढ़ाया गया है ताकि सुविधाएं दी जा सकें। डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश के समय में खटारा बसें चलती थीं, लेकिन आज बढ़ियां बसें चल रही हैं।
ये भी पढ़ें - Digvijay Singh on Pulwama: दिग्विजय सिंह ने पुलवामा अटैक पर फिर दिया बयान, कहा- मैं केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहा हूं
Comments (0)