NCP की सीनियर नेता और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) मोदी सरकार में मंत्री गडकरी की जमकर तारीफ की हैं। सुले (Supriya Sule) ने नितिन गडकरी की तारीफ में पुल बांधते हुए कहा कि, वे मोदी कैबिनेट में ऐसे अकेले सदस्य है, जो काम करते हैं। उन्होंने यह बयान उस समय दिया जिस वक्त वो NCP की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने आई थी।
मौजूदा सरकार में काम करने वाले एक मात्र मंत्री गडकरी हैं - Supriya Sule
इस दौरान सुप्रिया सुले ने गडकरी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, बाकियों की तरह अपने दायित्व को निभाते समय वह पार्टी को नहीं देखते। वह पूरी ईमानदारी से अपना काम करते है। सुले ने आगे कहा कि, मौजूदा सरकार में काम करने वाले एक मात्र मंत्री गडकरी हैं और मैं इसे ऑन रिकॉर्ड स्वीकार करती हूं।
बीजेपी के नेता इतना झूठ बोलते हैं
वहीं उन्होंने बीजेपी नेता पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी के नेता इतना झूठ बोलते हैं कि, उन्हें पुरस्कार दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि, कौन सी धार्मिक किताब उन्हें यह सिखाती है,मुझे नहीं पता। इसका जवाब उन्हें किसी दिन देना होगा।
ठाकरे गुट के सांसद राजन की सुरक्षा में कटौती को सही ठहराया
वहीं उद्धव ठाकरे गुट के सांसद राजन विचारे की सुरक्षा में कटौती को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि, एक व्यक्ति न तो अधिकार के तौर पर पुलिस सुरक्षा मांग सकता है और न ही यह दी जा सकती है। प्रक्रिया के तहत खतरे की जांच कर पुलिस सुरक्षा निर्धारित की जाती है और अवधि भी तय की जाती है।
ये भी पढ़ें - NIA raids : कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में NIA ने तमिलनाडु-कर्नाटक और केरल में कई जगहों पर की छापेमारी
Comments (0)