जमीयत चीफ अरशद मदनी के बयान पर पूरे देश में हंगामा हो गया है। उनके बयान राजनीतिक दलों के नेताओं और हिंदु धर्मगुरूओं एंव साधु संतों ने तीखी विरोध जताया हैं। अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का बयान सामने आया है। उन्होंने (Giriraj Singh) कहा कि, भारत में जो मुस्लिम हैं, उन सबका डीएनए हिंदू है। वो हमारे परिवार के लोग हैं। आपको बता दें कि, कल धर्म पर दो कार्यक्रम हुए, एक आर्य समाज का जिसमें पीएम मोदी ने धर्म की कितनी अच्छी व्याख्या की, सबका साथ की लाइन पर लेकिन दूसरे कार्यक्रम में माहौल बिगाड़ने वाला बयान दिया गया।
Giriraj Singh ने कहा - भारत में जो भी मुस्लिम है उन सबका डीएमए हिंदू है
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, एक धर्मगुरु ने नाराजगी दी, मंच पर मौजूद सभी लोगों को इस मामले पर नाराजगी जतानी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा कि, मुस्लिम धर्म का सिर्फ 1400 साल रा इतिहास हैं। मुस्लिम धर्म से पुराना तो ईसाई धर्म है। भारत में जो भी मुस्लिम है उन सबका डीएमए हिंदू है, वो सब हमारे परिवार के लोग हैं।
सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म है
केंद्रीय मंत्री यही नहीं रूके आगे कहा कि, सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म है। सनातन धर्म का न आदि न अंत है। उन्होंने कहा कि, तलवार के दम पर डराकर धर्म परिवर्तन किए गए। मुगलों में खिलजी जैसे बहुत शासक हुए जिन्होंने अत्याचार करते हुए लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया। उन्होंने कहा कि, ऐसे लोग अगर घरवापसी चाहते हैं तो उनका स्वागत हैं।
ये था विवाद
आपको बता दें कि, जैन मुनि लोकेश ने 12 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत के मंच से मदनी को चुनौती दी थी। जिस समय उन्होंने मदनी का विरोध किया उस समय वहां मुस्लिम भीड़ मौजूद थी। जैन मुनि लोकेश के विरोध के बाद हिंदू और जैन धर्मगुरुओं ने जमीयत का मंच छोड़ दिया था। आपको बता दें कि, मौलाना अरशद ने मंच से मनु, आदम एंव ॐ और अल्लाह को एक बताया था।
ये भी पढ़ें - PCC Chief Kamal Nath : बागेश्वर धाम की शरण में कमलनाथ, BJP और धर्म को लेकर कही ये बात
Comments (0)