गुरुवार (16 फरवरी) को गुजरात में एक भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। पाटन (Patan) जिले के वरही के पास एक जीप और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मामला दर्ज कर के जांच की जा रही है।
सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई जीप
पुलिस उपाधीक्षक केके पंड्या ने बताया कि तेज गति से चल रही जीप का टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराया। जीप का आगे का आधा हिस्सा ट्रक में दब गया, जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार ट्रक की टक्कर में जीप चालक की गलती के अलावा ट्रक चालक की भी गलती सामने आई है। ट्रक सड़क के करीब आधे रास्ते में खड़ा था। इसके अलावा ट्रक के आसपास कोई बैरियर या कोई वाहन खड़े होने के अन्य संकेत नहीं लगाए गए थे।
हादसे में मारे गए लोगों की हुई पहचान
इस घटना में मृतकों की पहचान संजुभाई फुलवाड़ी (50), काजल परमार (59), दूदाभी राठौड़ (50), राधबेन परमार (35), अमृता वंजारा(15) और पिनालबेन वंजारा (7) के रूप में हुई है। राधनपुर और पाटन (Patan) के सिविल अस्पताल ने घायलों को भर्ती कर लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक केके पंड्या ने कहा की "दोषी पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन कानून की उचित धाराओं के तहत दोनों वाहन चालकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
‘संविधान पीठ की सुनवाई के बाद रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के मामले पर होगी सुनवाई’
Comments (0)