पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कह दिया है कि, इन आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारेंगे। वहीं अब भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय सेना भी पूरी तरह एक्शन में है। पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और उसका सहयोग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, घाटी में अब तक 6 आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। वहीं, देशभर में 500 से ज्यादा बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया जा रहा है।
6 आतंकवादियों के घरों को किया ध्वस्त
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकियों के घरों को गिराया गया है। आपको बता दें कि, भारतीय सेना ने शोपियां-पुलवामा-कुलगाम में लश्कर आतंकियों के घर ध्वस्त दिया है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में सेना और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है।
पाक को सेना ने दिया सख्त जवाब
पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है। बता दें कि, बीते दो दिनों से पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से की गई इस फायरिंग का भारत की सेना ने सख्त जवाब दिया है। सेना ने इस मामले में बताया कि 25-26 अप्रैल की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी सेना की विभिन्न चौकियों से फायरिंग की गई।
घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
गुजरात पुलिस ने घुसपैठियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद और सूरत में 557 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंडोला क्षेत्र में 457 घुसपैठियों को पकड़ा, जबकि सूरत पुलिस ने विभिन्न इलाकों में 100 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। इनके खिलाफ पूछताछ जारी है और जांच पूरी होने के बाद इन्हें डिपोर्ट किया जाएगा।
Comments (0)