मनी लांड्रिंग के मामले में ED के कई समन को नजरंदाज कर रहे झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को बुधवार को गिरफ्तार कर ही लिया गया। ED ने सोरेन को एक जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया है। उन्हें आज यानि गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ED 14 दिनों की रिमांड की मांग करेगी। वहीं पूर्व CM हेमंत सोरेन ने गिरफ्तार होने से पहले राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था।
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भी हेमंत सोरेन झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने हुए हैं। कानून के अनुसार, किसी भी प्रदेश के सीएम का पद खाली नहीं रह सकता है।
Comments (0)