भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी के सांसदों और नेताओं को धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी न करने की ताखे शब्दों में हिदायत दी है। उन्होंने (JP Nadda) कहा कि, सांसद और पार्टी के नेता-कार्यकर्ता जनता के समक्ष सरकार की उपलब्धियों, विकास कार्यों पर चर्चा करें। धार्मिक मुद्दों पर सिर्फ पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता ही टिप्पणी करेंगे। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने बागेश्वर धाम की यात्रा करने वालों को इसे चुपचाप करने के लिए कहा।
JP Nadda ने पार्टी के सांसदों और कार्यकर्ताओं से विकास की राजनीति पर ध्यान देने को कहा
बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी के सांसदों और कार्यकर्ताओं से विकास की राजनीति पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंन इस दौरान पार्टी सांसदों को किसी भी प्रकार के विवाद और भड़राऊ बयानों से दूर रहने के लिए कहा हैं। उन्होंने कहा कि, जिनको भी बागेश्वर धाम की यात्रा करने जाना हैं, वह बिना हो-हल्ला मचाए इसे निजी तौर पर करना चाहिए।
धार्मिक मामले जिनके विषय हैं, वहीं इस पर बयान देंगे
जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि, धार्मिक मामले जिनके विषय हैं, वहीं इस पर बयान देंगे। राजनीतिक लोगों को इससे दूर ही रहना चाहिए। उन्होंन, पार्टी सांसदों और कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के नारे को याद दिलाते हुए कहा कि, हमें याद रखना चाहिए कि, हमारा थीम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हैं।
नड्डा ने अपने सांसदों से विवादों से दूर रहने की सलाह दी
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने अपने सांसदों से विवादों से दूर रहने की सलाह दी। आपको बता दें कि, नड्डा स्पष्ट रूप से हाल के विवाद का जिक्र कर रहे थे, जब बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ एमपी के बागेश्वर धाम में देखा गया था।
ये भी पढ़ें - Bageshwar Dham: आज बागेश्वर धाम जाएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, सामूहिक विवाह समारोह में होंगे शामिल
Comments (0)