Sharad Pawar - उद्धव ठाकरे को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना और धनुषबाण का हक एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में सुना दिया हैं। उद्धव गुट से अब नाम और सिंबल छीनने के बाद NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
जनता उसके (उद्धव) नए चिह्न के साथ हैं - Sharad Pawar
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, तीर-कमान' का चिह्न खोने से उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, क्योंकि जनता उसके नए चिह्न को स्वीकार कर लेगी। NCP प्रमुख ने आगे यह भी कहा कि, पार्टी ठाकरे वाली शिवसेना की सहयोगी है।
शरद पवार ने याद दिलाया
शरद पवार ने याद दिलाते हुए कहा कि, इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने साल 1978 में एक नया चुनाव चिह्न चुना था, इसके बाद भी पार्टी को नुकसान नहीं उठाना पड़ा था। इसी का हवाला देते हुए NCP प्रमुख ने आगे कहा कि, शिंदे गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता देने और मूल चिह्न तार-कमान दिए जाने पर निर्वाचन आयोग के फैसले पर ये बयान दिया।
निर्वाचन आयोग के फैसले को स्वीकार करें
शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को सलाह देते हुए कहा कि, जब कोई फैसला आ जाता है, तो चर्चा नहीं करनी चाहिए। इसे स्वीकार करें, नया चिह्न लें। इससे (पुराना चिह्न खोने से) कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसी बीच NCP के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता देने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को अप्रत्याशित बता दिया। उन्होंने कहा कि, निर्वाचन आयोग ने फैसला सुनाने में जल्दबाजी क्यों की।
पीएम मोदी को लाल किले से कहना चाहिए कि, लोकतंत्र खत्म हो गया है
सुप्रीम कोर्ट के फैसला के उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, पीएम मोदी को लाल किले से कहना चाहिए कि, लोकतंत्र खत्म हो गया है। इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि, वे चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
ये भी पढ़ें - Shiv Sena Symbol : शिवसेना और धनुषबाण छीनने के बाद उद्धव ठाकरे हुए आगबबूला, बोले- पीएम मोदी लाल किले से कहें कि लोकतंत्र खत्म
Comments (0)