राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को योग गुरू बाबा रामदेव ही छाए रहे। गहलोत के (Congress MLA) विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बाबा रामदेव को लेकर शब्दों की मर्यादा पूरी तरह से भूल गए। उन्होंने (Congress MLA)विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान BJP पर तीखी निशाना साधा।
क्या आप ही भगवान के भक्त हैं - Congress MLA
विधायक मलिंगा ने बाबा रामदेव पर विवादित बयान देते हुए कहा कि, वो पौने दो आंख वाला 30 रुपए में पेट्रोल-डीजल बेचने का दावा करता था, अब कहां है? विधायक यही नहीं रुके उन्होंने आगे बीजेपी को घेरते हुए कहा कि, क्या आप ही भगवान के भक्त हैं, और कोई नहीं है, क्या अपने भगवान को खरीद रखा है। सिर्फ आप ही पूजा-पाठ करते हैं किया? हम भी करते हैं पूजा-पाठ।
रामदेव पर विधायक के बिगड़े बोल
कांग्रेस विधायक मलिंगा ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के योग गुरु बाबा रामदेव के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, एक वो ‘पौने दो आंख वाला बाबा’ था, जो 30 रुपए में पेट्रोल-डीजल बेचने का दावा करता था, अब उस बाबा का पता नहीं है कहां गया? उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि, खुद (बाबा रामदेव) की आंख का इलाज नहीं हुआ और पूरी जनता को बेवकूफ बना रहा है कि, आप ऐसे योग करो, ऐसे पेट फुलाओ, यह करो।
बीजेपी गाय और भगवान के नाम पर राजनीति करती है
वहीं विधायक मलिंगा ने बाबा रामदेव के कंधे का सहारा लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी वालों ने ऐसे लोगों का पूरा जाल बिछा रखा है। कभी ये (बीजेपी वाले) किसी बाबा को ले आएंगे वो कोई ड्रामा करेगा। तो कभी गाय और भगवान के नाम पर राजनीति करेंगे।
ये भी पढ़ें - Digvijay Singh on Pulwama: दिग्विजय सिंह ने पुलवामा अटैक पर फिर दिया बयान, कहा- मैं केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहा हूं
Comments (0)