कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने बुधवार को पारंपरिक परिधान में जलवा बिखेरा। ऐश्वर्या सफेद रंग की खूबसूरत बनारसी साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर नजर आईं। पिछले 20 सालों से कान्स में नियमित रूप से शामिल हो रहीं अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता ओलिवर हर्मनस की ऐतिहासिक फिल्म ‘द हिस्ट्री ऑफ साउंड’ के प्रीमियर से पहले फिल्म फेस्टिवल में पहुंची। साड़ी के साथ ऐश्वर्या राय ने रूबी नेकलेस पहना हुआ था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में अभिनेत्री को गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए और रेड कार्पेट पर फैंस का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की तस्वीर
इस दौरान उन्होंने अपने फैंस की ओर हाथ हिलाया और उन्हें फ्लाइंग किस भी दिए। बेहतरीन आइवरी हैंडलूम साड़ी बनाने के लिए मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी श्रेय जाता है। कान्स 2025 से ऐश्वर्या के पहले लुक की तस्वीरें मनीष मल्होत्रा के लेबल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की गईं।
सोने और चांदी की जरदोजी की कढ़ाई
पोस्ट में लिखा गया, कान्स की ओजी इंडियन क्वीन ऐश्वर्या राय ने हाथ से बुने हुए कड़वा आइवरी हैंडलूम बनारसी साड़ी में क्लासिक व्हाइट हैंडलूम को हाथ से बुने टिश्यू ड्रेप और माणिक की शाही विरासत के साथ अपनाया। ऐश्वर्या की साड़ी पर सफ़ेद रंग का हाथ से बुना दुपट्टा और असली सोने और चांदी की जरदोजी की कढ़ाई की गई थी।
Comments (0)