भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए हैं। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। भारतीय वायुसेना ने राफेल लड़ाकू विमानों का उपयोग किया और SCALP मिसाइलों से हमले किए, जो 300 किमी से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम हैं। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया गया। हमले के कुछ घंटों बाद, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिससे सीमा पर तनाव और बढ़ गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर एयरफील्ड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
आज के लिए सभी उड़ानें रद्द
सूत्रों के अनुसार, आज श्रीनगर एयरपोर्ट से कोई भी पैसेंजर फ्लाइट संचालित नहीं होगी। आज के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस बीच, इंडिगो एयरलाइन ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने आधिकारिक बयान में कहा है कि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले इंडिगो की वेबसाइट पर अपडेट जरूर चेक करना चाहिए।
पहलगाम का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’
पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम में कायरना हमला किया था। आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर केवल पुरुषों को शिकार बनाया था। वहीं, इसके ठीक 15 दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी समूहों के 11 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। खुद पाकिस्तान ने भी भारत के हमले में आतंकी संगठनों के तबाह होने की बात कबूली है।
Comments (0)