एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हमेशा से अपने पति विराट कोहली के साथ बैकबॉन की तरह खड़ी रही हैं। फिर चाहें वो क्रिकेट स्टेडियम में विराट के शानदार खेल का जश्न मनाना हो या फिर करियर के मुश्किल दौर में उनको सपोर्ट करना हो। 12 मई सोमवार क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा दिन माना जाएगा, क्योंकि आज किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कोहली के टेस्ट से संन्यास को लेकर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है और उनके शानदार करियर को शानदार शब्दों में बयां किया है।
अनुष्का का रिएक्शन
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनके कोहली के टेस्ट क्रिकेट सफर की इनसाइड डिटेल्स बताई है और लिखा है- वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे। लेकिन मुझे वो आंसू याद आएंगे जो संघर्ष के दिनों में किसी ने नहीं देखे। आपने खेल के इस प्रारूप को अटूट प्यार दिया है। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया है, हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार और विनम्र होकर लौटे।
आपने मेरा प्यार और कमाया है
सिर्फ इतना ही नहीं इसके माध्यम से आपको मैंने विकसित होते हुए भी देखा है। मैंने ये कल्पना की थी कि आप सफेद कपड़ों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे। लेकिन आपने हमेशा की तरह सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की बात सुनी। इतना कहना चाहती हूं कि हर पल आपने मेरा प्यार और कमाया है। इस तरह से अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर अपने दिल की बात लिखी है। मालूम हो कि कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेला था।
Comments (0)