बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय नागरिकों के सामूहिक नरसंहार के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल बना हुआ है। हमले में मारे गए ज्यादातर लोग पर्यटक और हिंदू थे जिन्हें धर्म पूछकर उनकी पहचान कर के मारा गया था। लगातार मांग की जा रही है कि आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान पर अब कड़ा एक्शन लिया जाए। इस बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि, धर्म पूछकर लोगों को गोली मारना घोर पाप है।
धर्म पूछकर लोगों को गोली मारना घोर पाप
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटनाओं पर चिंता जताते हुए बाबा रामदेव ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। योग गुरु ने कहा कि, धर्म पूछकर लोगों को गोली मारना घोर पाप है और भारत सरकार इसका माकूल जवाब देगी। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि, भगवान महाकाल राक्षसी प्रवृत्ति वालों का अंत करेंगे और सत्य की विजय होगी। इस दौरान बाबा रामदेव ने भगवद्गीता के श्लोक “परित्राणाय साधूनाम विनाशाय च दुष्कृताम” का उल्लेख करते हुए कहा कि, यही शासन का आदर्श होना चाहिए और भारत सरकार उसी दिशा में कार्य कर रही है।
जब बात राष्ट्रीय एकता की हो तो सभी को साथ होना चाहिए
रायपुर में कांग्रेस द्वारा वायरल की गई एक तस्वीर और उस पर हुई राजनीतिक बयानबाजी पर भी योग गुरू बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जब बात राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संप्रभुता की हो, तो राजनीति से ऊपर उठकर सभी को एकजुट होना चाहिए। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, राजनेता राजनीति के लिए होते हैं, लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर सभी दलों को एक स्वर में बोलना चाहिए।
राष्ट्रीय स्तर पर सभी को एकजुट रहना चाहिए
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में शहीद जवानों के संदर्भ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कथित बयान पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि, चाहे कोई भी पार्टी से जुड़ा हो या न हो, देश के 140 करोड़ नागरिक एक हैं। संविधान और लोकतंत्र भी हमें यही सिखाते हैं कि, राष्ट्रीय स्तर पर सभी को एकजुट रहना चाहिए।
Comments (0)