रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुक्रवार को भुज एयरबेस पहुंचे. उन्होंने यहां जवानों से मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान सख्त संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि समय आने पर पूरी पिक्चर दिखा देंगे. रक्षामंत्री ने भारतीय एयरफोर्स की जमकर तारीफ की है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भुज में कहा, यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी एयरफोर्स की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है, यह बात पूरी तरह साबित हो चुकी है. आज स्थिति यह है कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए ही, यहीं से उनके हर कोने तक प्रहार करने में सक्षम है. पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद, आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, बाद में की गई कारवाई में उनके अनेक एयरबेस तबाह कर दिए।
Comments (0)