देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने बताया कि, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिरुवनंतपुरम में स्वागत करने के लिए समय पर पहुँचने में सफल रहे, जहाँ पीएम मोदी आज विजिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट का उद्घाटन कर रहे हैं।
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया मंच X पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिला रहे हैं। इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद थे। इस पोस्ट में कांग्रेस नेता थरूर ने लिखा है कि, दिल्ली एयरपोर्ट की खराब स्थिति के बावजूद मैं तिरुवनंतपुरम समय पर पहुँच गया और प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। मैं विजिंजम पोर्ट के उद्घाटन को लेकर उत्साहित हूं। यह वह परियोजना है, जिससे मैं शुरुआत से जुड़ा रहा हूं।
आपको बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट इन दिनों समस्याओं का सामना कर रहा है। एक रनवे के मरम्मत कार्यों और बदलते पवन प्रवाह के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। हालांकि, बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन (DIAL) ने केवल उसी दिन के लिए बदलाव की सूचना दी थी। बता दें कि, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी या उनकी सरकार की किसी नीति की तारीफ समय-समय पर करते आए हैं।
Comments (0)