कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने दुनिया के कई देशों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। इस वेरिएंट को ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट के रूप में बताया जा रहा है। हालांकि, ये वेरिएंट भारत के लिए नया नहीं है लेकिन इस बार इसके संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बता दें कि भारत में महाराष्ट्र में इसके सबसे अधिक पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। 21 मई को आंध्र प्रदेश और 22 मई को ओडिशा में भी एक-एक संक्रमित के पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। आंध्र प्रदेश में मिली संक्रमित 23 साल की है और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
23 वर्षीय महिला पीड़ित
आंध्र प्रदेश में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक की डॉक्टर पद्मावती ने बताया कि विशाखापत्तनम में 23 साल की लड़की, जिसे मलेरिया था, उसमें कोविड के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद कोविड टेस्ट करने पर उसका रिजल्ट पॉजिटिव आया था। हालांकि, पहले यह टेस्ट प्राइवेट लैब में हुआ था, इसलिए पुष्टि के लिए जांच के नमूने सरकारी लैब भेजे गए वहां भी रिजल्ट पॉजिटिव आया। लड़की की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है फिर भी टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और उसे आइसोलेट किया गया है।
सरकार ने जारी किए निर्देश
राज्य सरकार ने पहले से ही सभी लोगों को सतर्क और सावधानी बरतने के लिए कहा है। राज्य में सभी को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनना होगा। हाथों को साफ रखना होगा। मॉल, थिएटर, बस स्टैंड जैसी जगहों से दूरी बनाना जरूरी है। खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं इन चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखें।
आइसोलेशन जरूरी
इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अगर किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, नाक बहना, खांसी, बुखार, सिरदर्द के साथ दस्त और उल्टी की समस्याएं हो रही हैं, तो वह तुरंत अन्य लोगों से दूरी बनाएं। खुद को आइसोलेट करें ताकि और लोग संक्रमित न हो पाएं। अगर किसी को लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आसपास के किसी अस्पताल या क्लीनिक से शुरुआती इलाज ले सकते हैं।
हवाई अड्डों पर भी निगरानी
प्रदेश में एयरपोर्ट्स पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। वहां कोविड की स्क्रीनिंग के विशेष प्रबंध किए गए हैं। हालांकि, फिलहाल यात्रा को लेकर कोई रोक नहीं है। अस्पतालों में भी स्पेशल आइसोलेशन वॉर्ड्स बनाए जाएंगे।
Comments (0)