देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले मुंबई कोरोना का हॉटस्पॉट था लेकिन बीते दिनों की तुलना में केरल भारत का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां कोरोना के सबसे अधिक केस है। महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले हफ्ते देश में कोरोना के 300 एक्टिव केस थे, जो सोमवार को बढ़ चुके हैं। फिलहाल, आंकड़ों के अनुसार, 300 से अधिक केस की पुष्टि हो चुकी है। मगर चिंता की बात यह है कि अभी तक कोरोना का जेएन.1 वेरिएंट मिल रहा था, लेकिन शनिवार से ही कोरोना के दूसरे वेरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 के मरीज मिल रहे हैं।
केरल में सबसे ज्यादा मामले
देश के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल में मिले हैं। यहां अबतक का आंकड़ा बताता है कि इस राज्य में कोरोना के 273 एक्टिव केस है। इसके बाद दक्षिण भारत के तमिलनाडु में भी कोरोना के कई मरीजों की पुष्टि हो चुकी हैं। शनिवार शाम कर्नाटक में भी कोरोना के 5 नए मामले मिले हैं। वहीं, बेंगलुरु में भी 84 वर्ष का एक कोरोना पेशेंट की मृत्यु भी हो चुकी है। यहां कुल मरीजों की संख्या 38 पहुंच चुकी हैं।
महाराष्ट्र में भी नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 47 नए मामले और रविवार को 45 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस तरह राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 209 तक पहुंच चुकी है। राज्य सरकार ने कोविड-19 से चौथी मौत की भी सूचना दी है, जो एक 21 वर्षीय ठाणे का रहने वाला युवक है। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि कोरोना के अधिकांश मरीजों का इलाज घर में ही हो रहा है। कोलकाता में भी कोरोना के 7 मरीज मिले हैं।
दिल्ली में नए वेरिएंट की दस्तक
राजधानी दिल्ली में कुल मामलों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में कम है लेकिन यहां कोरोना के दो नए वेरिएंट्स मिले हैं, जो सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर हैं। ये दो वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 है। इसके सबसे पहले और अबतक मरीज सिर्फ दिल्ली में ही मिले हैं।
Comments (0)