देशभर में कोविड-19 के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान और कर्नाटक जैसे राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभागों ने लोगों से भीड़ में मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। हालांकि सरकारें कह रही हैं कि, घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
महाराष्ट्र के सार्वजनिक आरोग्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 25 मई 2025 को राज्य में कोविड के 43 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें से 35 मामले सिर्फ मुंबई से हैं। वहीं जनवरी 2025 से अब तक कुल 478 कोविड पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 300 लोग ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र के सार्वजनिक आरोग्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, इस समय 209 मरीज सक्रिय हैं। आरोग्य विभाग के अनुसार, राज्य में किसी भी तरह की दहशत की जरूरत नहीं है, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड लक्षणों पर नजर रखने और समय रहते इलाज शुरू करने की सलाह दी है।
Comments (0)