केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को देश में जाति आधारित जनगणना का फैसला लिया गया। इसे लेकर राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। अब अगली जनगणना में जातियों के आधार पर भी गणना की जाएगी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को यूपी के अंबेडकर नगर पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने पर बयान दिया है।
पीएम मोदी बहुत आगे की सोचते है
उन्होंने कहा है कि उनके (कांग्रेस और INDI गठबंधन) प्रभाव और दबाव की पीएम मोदी को जरूरत नहीं है। वे जितना राजनीति में सोचते हैं पीएम मोदी उससे बहुत आगे की सोचते हैं और योजना बनाते हैं।
राहुल-अखिलेश को घेरा
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिस प्रकार से जाति जनगणना का कल फैसला हुआ है उसका हम स्वागत करते हैं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और इनकी टीम को समझ आ गया है कि सबके भलाई के लिए अगर कोई काम कर सकता है तो पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कर सकती है। जाति जनगणना से हर समाज के वर्ग को अवसर और अधिकार मिलेगा।
Comments (0)